X

Quora Blog कैसे बनायेंं ? – पूरी जानकारी

Author: Devd | 6 months ago

Quora Blogs-QUORA is a fast-growing “Question and Answer” platform, दोस्तों आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस की तरह ही Quora पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं और quora blog के माध्यम से आप अपने main blog पर भी traffic भी हासिल कर सकते हैं। वैसे तो quora एक सवाल-जवाब का platform है लेकिन quora team ने quora blog feature को भी लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से आप quora पर अपना ब्लॉग कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

QUORA एक प्रश्न और उत्तर वेबसाइट है जहाँ लोग विषयों पर प्रश्न और राय साझा करते हैं। सर्वोत्तम रोचक उत्तरों को तब तक वोट दिया जाता है जब तक कि सर्वोत्तम ज्ञान सर्वोत्तम पृष्ठ के शीर्ष पर न पहुंच जाए और पूरा समुदाय इससे सीख न ले। आप अपडेट के लिए अपने पसंदीदा विषयों का अनुसरण कर सकते हैं, या किसी ऐसे व्यक्ति का अनुसरण कर सकते हैं जिसकी विशेष रूप से अनूठी और दिलचस्प राय है। QUORA किसी भी विषय के बारे में मज़ेदार और उपयोगी ज्ञान के लिए आपका वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म है, जो व्यवसायों, पत्रकारों, या किसी ऐसे व्यक्ति को सेवा के रूप में बेचा जाता है जो भीड़ के ज्ञान का दोहन करना चाहता है। हम लोगों को उनके सवालों के जवाब खोजने में मदद करते हैं और दुनिया की जानकारी को यथासंभव उपयोगी बनाने के हमारे मिशन में एक भूमिका निभाते हैं।

अगर आप quora पर ब्लॉग create करने के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। Quora पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक quora account होना जरूरी है और उसके बाद आप आसानी से आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से quora पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Quora पर Account कैसे बनाएं?

आप नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करके सबसे पहले quora पर अपना अकाउंट बनाए, अगर आपके पास quora account नहीं है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Quora.com पर जाये और Sign up with Email लिंक पर क्लिक करें। आप अपने Google या Facebook account से भी sign up कर सकते हैं।

 
स्टेप 2: अब एक नया page open होगा। आपको यहां पर अपना अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड टाईप करके sign up करना है।
  • अपना First or Last Name एंटर करें।
  • अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।
  • Captcha सॉल्व करने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक popup window open होगी। यहां पर आपको अपनी पसंद के 10+ topics चुनने के बाद Continue बटन पर क्लिक करना है।

बस अब आपका Quora पर अकाउंट बन चुका है। अब आपके द्वारा fill की गई email पर एक मेल जायेगा, आपको उस ईमेल के जरिये अपने अकाउंट को कन्फर्म कर देना है।

Quora पर ब्लॉग कैसे बनाये?

Quora पर Account बनने के बाद आप नीचे दिए गए steps ko follow करके quora पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Quora.com पर जाकर अपने quora account से login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपनी profile photo पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Drop Down Menu में Blogs पर क्लिक कर देना है।


स्टेप 2: अब जो page open होगा, उसमें आपको Create Blog पर क्लिक करना।

स्टेप 3: अब create blog का page open होगा।
  1. अपने Blog का नाम एंटर करें।
  2. अपने quora blog के लिए URL चुनें।
  3. अपने ब्लॉग के लिए description add करें।
  4. सभी जानकारी fill करने के बाद Create Blog पर क्लिक करें।

Finally अब आपका ब्लॉग बन चुका है अब आप Blogs में जाकर write post के option पर क्लिक करके पोस्ट लिख सकते हैं।

What is Quora?

Quora is a question-and-answer platform where questions are asked, answered, edited and organized by its community of users. It’s a place to share knowledge and better understand the world. Anyone can ask a question, answer a question, or edit anyone else’s questions and responses. Its product with is for bloggers and Website owners.

निष्कर्ष-
दोस्तों इस तरह से आप Quora पर अपना Blog बना सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।

आशा है कि आपको इस post में बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी।

Share on:
Author: Devd

Leave a Comment